इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः प्रदेश में अब राशन को लेकर हेरा-फेरी व सरकार को चूना लगाने के दिन अब लद गए हैं। सरकार अब जून 2018 से प्रदेश में स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम शुरु करने जा रही है। जिसमें राशन कार्ड का लाभ लेने वाले सभी लाभार्थियों को आधार कार्ड से लिंक किया जा रहा है और जून माह से इसी प्रणाली के अंतर्गत राशन वितरण होगा। इसके अंतर्गत आधार कार्ड के मुताबिक अंगुली की छाप या आंखों के स्कैन के माध्यम से लाभार्थी की पहचान कर ही राशन दिया जाएगा। यह जानकारी खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने के लिए राज्य सरकार ने यह शुरुआत की है।