Punjab E News :- दिल्ली हाई कोर्ट ने एक पटीशन के आधार पर सांसद हंस राज हंस से जवाब मांगा है। यह पटीशन कांग्रेस उम्मीदवार राजेश लिलोठिया ने दायर की है।
इस पटीशन में दावा किया गया है कि हंस राज हंस ने लोकसभा चुनावों दौरान अपने नामजदगी पत्र में गलत जानकारियां दी हैं। इस पटीशन ने दोष लगाया है कि हंस ने जहा अपनी पत्नी के ढाई करोड़ की देनदारी बताई है वही अपनी शिक्षा के बारे में भी गलत जानकारी दी है।
जिस पर हाई कोर्ट ने अब हंस से जवाब मांगा है। इस पटीशन की अगली सुनवाई 18 सितंबर है। बात दे हंस राज हंस ने लोकसभा चुनाव दिरण उत्तर पश्चिम सीट से जीत हासिल की थी।