Punjab E News: पुलिस ने दो क्विंटल चुरा पोस्त सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये राजस्थान से चुरा पोस्त लाकर होशियारपुर में सप्लाई करने जा रहे थे। इन्हें CIA स्टाफ वन और थाना रामामंडी की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान दबोचने में सफलता पाई है।
पुलिस लाइंस में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस टीमें नंगल शामा चौक और ढिलवां मोड़ पर मौजूद थी। इसी दौरान नंगल शामा चौक पर CIA स्टाफ की टीम ने एक ट्रक को रोकर उसकी तलाशी ली। उसमें से 3 बोरियों में 60 किलो चुरा पोस्त बरामद हुई। इस ट्रक से पकड़े गए दो आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि उनके पीछे एक और ट्रक आ रहा है उसमें भी चुरा पोस्त भरी हुई है। उसे रामामंडी पुलिस ने रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 1 क्विंटल 40 किलो चुरा पोस्त बरामद हुई। पुलिस ने दोनों ट्रकों में सवार तस्कर लखबीर सिंह उर्फ लक्की, जगरूप सिंह उर्फ बिट्टू गांव पंजेटा, हरमनदीप सिंह उर्फ मनी दोराहा और जोगिंदर सिंह उर्फ लाली रेलवे रोड साहनेवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ NDPS Act के तहत केस दर्ज किया गया है। ट्रकों को भी जब्त कर लिया गया है। इन ट्रकों में ट्रैक्टर और खेती-बाड़ी का सामान भरा हुआ था, जिसे वे बेंगलुरु से लाकर जम्मू और कश्मीर में सप्लाई करने जा रहे थे। रास्ते में ही उन्होंने राजस्थान से चुरा पोस्त भर ली थी। चुरा पोस्त की बोरियां लकड़ी के बक्से में बंद करके बाहर से कीलें ठोक दी थी ताकि यह पैकिंग का सामान लगे।