New Delhi (punjab e news ) आम आदमी पार्टी में चल रहे घमासान के बीच पार्टी के वरिस्ठ नेता व् विधायक एच एस फुल्का ने पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल को पंजाब के मामलो में दखल देने को कहा है। पंजाब में 16 पदाधिकारियों के अस्तीफ़े दिए जाने की ख़बरों को लेकर विधायक फुल्का ने इसे चिंताजहं बताया है। उन्होंने कहा की जब तक पार्टी की कमान वरिष्ठ नेताओं के हाथ नहीं होगी तब तक ऐसी हालात रहेंगे।
मीडिया इ बातचियत करते हुए खालसा ने अपने पुराने साथी सांसद धर्मवीर गाँधी तथा हरिंदर खालसा की वकालत की है। उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को सलाह देते हुए दोनों नेताओं की घर वापसी करवाने को कहा है।