Jalandhar (Atul Sharma ) काफी समय तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली दरबार से ख़फ़ा रहने वाले पंजाब के नेता प्रतिपक्ष सुखपाल सिंह खैहरा अब पंजाब के सह प्रभारी बलबीर सिंह से नाराज़ हैं। खैहरा का तर्क है की 20 -20 रेफरेंडम वाले मुद्दे पर बलबीर सिंह को पार्टी की तरफ से ब्यान जारी नहीं करना चाहिए था.जालंधर में पत्रकारवार्ता दौरान खैहरा ने कहा की उनकी पार्टी के लोग कांग्रेस तथा अकाली दाल द्वारा बिछाए जाल में फंस गए जबकि खालिस्तान को लेकर उन्होंने ऐसा कोई ब्यान जारी नहीं किया था। पंजाब के सह प्रभारी बलबीर सिंह को बगैर बात किये मेरे खिलाफ एक्शन लेने की बात करना बेहद गलत है। खैहरा ने दावा किया की इन सब के बावजूद पार्टी का 99 % काडर उनके साथ है।