Jalandhar (punjab e news ) सुखपाल खैहरा द्वारा 2 अगस्त को बुलाये गए शक्ति प्रदर्शन को लेकर आम आदमी पार्टी की सीनियर लीडरशिप नाराज़ है। पार्टी के पंजाब के कार्यकारी प्रधान बलबीर सिंह ने साफ़ किया है की जो नेता ,विधायक व् वॉलंटियर खैहरा की बैठक में शामिल होंगे ,पार्टी उनके ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई करेगी। बलबीर सिंह ने मीडिया से बातचीत सुखपाल खैहरा को उक्त बैठक रद्द करने की अपील की है। बलबीर सिंह के मुताबिक खैहरा सिर्फ अपने हलके के नेताओं की बैठक बुला सकते है। सूबा स्तरीय बैठक की काल करके वह अनुशासन भंग कर रहे हैं।