Jalandhar (Atul Sharma ) भाजपा प्रधान अमित शाह ने गुरुवार को चंडीगढ़ में अकाली दल के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की और अगली ही सुबह सारे नेता प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी से मिलने दिल्ली पहुँच गए। बताया जा रहा है की लंगर सामग्री में जी एस टी मुआफ़ करने को लेकर अकाली नेता मोदी का धन्यवाद व्यक्त करने गए थे। सब कुछ संयोगवश नहीं हुआ है। सियासी हलकों में मौजूद सूत्रों की माने तो अकाली सांसदों द्वारा अमित शाह से नाराज़गी व्यक्त करने पर ही पी एम ओ द्वारा मुलाकात करवाई गई है। अकाली नेताओं ने भाजपा अध्यक्ष से उन्हें दरकिनार करने के आरोप लगाए थे। बिहार में नितीश कुमार तथा महाराष्ट्र में शिव सेना के बदले सुरो के बाद अमित शाह अब एक और साथी को खोना नहीं चाहते थे।लोक सभा चुनावो हेतु समर्थन हासिल करने निकले साहिब ने मौके पर ही चौका मार अकाली नेताओं की मोदी से मीटिंग फिक्स करवा दी। तब जा कर पंजाब के नेता शांत हुए। खबर यह भी है की अकाली दल ने आगामी चुनावों की जीत के बाद केंद्र में मंत्री कोटा बढ़ाने की मोदी से मांग की है। आपको बता दें अभी केंद्र सरकार में अकाली दल के कोटे से सिर्फ हरसिमरत कौर बादल ही मंत्री है।