Jalandhar (Atul Sharma ) ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस प्रधान रहने के बाद हल्का गिदड़बाहा की विधायकी पर अटके अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया पर पार्टी प्रति नाराज़गी ज़ाहिर की है। चुनाव हारने वाली बीबी राजिंदर कौर भट्ठल को किसी बोर्ड की चेयरपर्सन लगाने की अफवाहों के बीच वड़िंग ने खुल कर अपनी आवाज़ उठाई है। ट्विटर पर वड़िंग ने पार्टी के सीनियर नेताओं को चुनावों दौरान ज़मीनी वर्करों से किए वायदों को निभाने की नसीहत दी है। आपको बता दें की ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस प्रधान रहने के बाद भी वड़िंग को कैप्टन द्वारा अपनी केबिनेट में शामिल नहीं किया गया था। चेयरमैनी न मिलने पर राजा वड़िंग ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयां किया है।