Mumbai (punjabenews ) तस्वीर देख कर हैरान होना लाज़मी है। यह है भूमि पेडनेकर, आपको याद ही होंगी इनकी पहली फिल्म 'दम लगा के हईशा '. प्लस साइज हीरोइन के रूप में बड़े पर्दे पर आने वाली भूमि अपनी पहली फिल्म से ही छा गई थी। कई निर्देशक उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे लेकिन हर रोल प्लस साइज वाला नहीं हो सकता था। इसके बाद भूमि ने इस कदर वज़न घटाया की सब देखते रह गए।
पहली फिल्म में मोटी दुल्हन बनी भूमि ने इस फिल्म में अपने आप को बदल कर दिखा दिया। फिल्म ठीक ठाक चली लेकिन उनके काम की खूब सराहना हुई। इस फिल्म के बाद भूमि पेडनेकर के लिए ग्लैमरस रोल के दरवाज़े खुल गए थे। दर्शक अब लस्ट स्टोरीज नामक फिल्म में भूमि को अलग अंदाज़ में देख दाँतों टेल उंगलियां दबा लेंगे। हाल ही में मुंबई में अपनी फिल्म की प्रोमोशन के दौरान भूमि का नया अंदाज़ देख फोटोग्राफर अपनी उँगलियों को रोक नहीं पाए। भूमि हॉट ड्रेस में हॉट पोज़ देती देखी गई।