Amritsar (punjabenews ) अकाली दल के विधायक बिक्रम मजीठिया ने पंजाब के जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा तथा गैंगस्टर लक्खा सिधाना की कुछ दिन पूर्व हुई बैठक पर चुटकी ली है। मजीठिया ने कहा की कितनी अजीब बात है की पंजाब के जेल मंत्री ने जेलों में सुधर करने को लेकर डी जी पी जेल से मीटिंग करने की बजाए एक गैंगस्टर से सुझाव मांगे हैं।
अकाली दल के तेज तरार नेता ने कहा की एक मंत्री के गैंगस्टरों से इतनी घनिष्टता से अपराधियों के मनो से ख़ौफ़ ख़तम हो रहा है। आपको बता दें की विगत माह पूर्व गैंगस्टर लक्खा सिधाना ने जेल मंत्री से मिल कर जेलों में कैदियों को हो रही असुविधा तथा नकारात्मक पहलुओं से अवगत करवाया था।