Punjab E News :- इस समय पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर आ रही है। जहा एक जबरदस्त धमाके के साथ 2 व्यक्तियों के मरने की सूचना है। सूत्रों मुताबिक तरनतारन के गांव पंडोरी गोला में जोरदार धमाका हुआ, धमाके के बाद 2 अज्ञात व्यक्तियों की लाशें बरामद हुई। इस की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मोके पर पहुंचा। पर अभी धमाके के कारणों का पता नही चल पाया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।