Punjab E News :- पंजाब के चार विधान सभा हलकों में 21 अक्तूबर, 2019 को होने वाले चुनाव के अवसर पर वोट डालने के लिए फग़वाड़ा, मुकेरियां, दाखा और जलालाबाद हलके के वोटर विशेष छुट्टी ले सकेंगे। इस सम्बन्धी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि विधान सभा हलका 29 -फग़वाड़ा, 39 -मुकेरियां, 68 -दाखा और 79 -जलालाबाद में 21 अक्तूबर, 2019 (दिन सोमवार) को वोटें पडऩी हैं। उन्होंने बताया कि यदि कोई सरकारी अधिकारी /कर्मचारी वोट पडऩे वाले किसी हलके का वोटर है और वह अपने हलके से बाहर ड्यूटी करता है तो वह वोट डालने के लिए अपना वोटर कार्ड पेश करके सम्बन्धी अथॉरिटी से 21 अक्तूबर, 2019 की विशेष छुट्टी ले सकेगा। प्रवक्ता के अनुसार यह छुट्टी अधिकारी /कर्मचारी के खाते में से नहीं काटी जायेगी।