London (punjab e news ) पूरी दुनिया में अपनी बल्लेबाज़ी का डंका बजाने वाले वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ क्रिस गेल एक भारतीय अभिनेत्री के हाथों क्लीन बोल्ड हो गए है। जी हाँ यह सच है और फिलहाल दोनों लंदन में छुटियाँ बिता रहे हैं। अभिनेत्री और प्रोड्यूसर दीप्ती भटनागर से दोस्ती को लेकर क्रिस गेल चर्चा में है। इसका खुलासा तब हुआ जब दीप्ती ने दोनों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साँझा कर दी। फोटो के डलते ही लोगो ने क्रिस को नई गर्ल फ्रेंड के लिए बधाईयाँ देनी शुरू कर दी।
यह कोई पहला किस्सा नहीं है जब किसी वेस्टइंडीयन प्लेयर को भारतीय अभिनेत्री से प्यार हुआ हो। इससे पहले विश्व के दिग्गज बल्लेबाज रहे सर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता का प्यार सुर्खियां बना था। हालांकि दोनों ने शादी नहीं रचाई थी। पर नीना इस दौरान माँ बन गयी थी। इनकी बेटी का नाम मसाबा है। उधर चर्चा है की टी 20 को लेकर काफी समय भारत में बिताने के दौरान क्रिस और दीप्ती में नज़दीकियां हुई थी।