Phagwara (punjab e news ) कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक चूड़ा पहने एक नव विवाहिता हेरोइन पी रही थी। पड़ताल के बाद पता चला की यह वीडियो फगवाड़ा के थाने का है। सच्चाई सामने आने के बाद एक महिला कांस्टेबल ,एक ए एस आई तथा एक अन्य को सस्पेंड कर दिया गया है।
दरअसल फगवाड़ा पुलिस ने उक्त महिला को 3 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ा था। इलज़ाम था की उक्त महिला नशा तस्करी करती है। पुलिस की गिरफ़्त में रही महिला जब खुद नशे से तड़फने लगी तो उसे थाने में ही नशा दे दिया गया। एक मुलाज़िम ने इसकी वीडियो बना दी और वह वायरल हो गई। वीडियो में नवविवाहिता टेबल पर बैठ कर मोमबत्ती के सहारे आग जला कर हेरोइन पीती हुई दिखती है। मामले के तूल पकड़ते ही जब जांच हुई तो लापरवाही बरतने के आरोप में थाना मुलाज़िमों ख़िलाफ़ कार्रवाई की गई है।