Chandigarh (punjab e news ) कुख्यात गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा के एक साथी को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा काबू करने में सफलता हासिल की गयी है। सनी नाम का यह नौजवान दिलप्रीत का साथी था। पुलिस ने इसे नंगल से गिरफ्तार किया गया है। सनी पर आरोप है की वारदात करने के बाद वह दिलप्रीत को पनाह देता था। सनी को आज दोपहर मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा।
उधर पी जी आई से गैंगस्टर दिलप्रीत को आज छुट्टी नहीं मिलेगी। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार दिलप्रीत के स्वास्थ्य में बेहतर सुधार न होने के चलते यह फैसला लिया गया है।