हॉलीवुड गलियारों में बदनामी का सामना कर रहे फिल्मकार हार्वे वाइनस्टाइन पर मैनहट्टन ग्रैंड जूरी ने बलात्कार और यौन अपराध के आरोप तय किए. आरोप तय किए जाने के बाद न्यूयॉर्क के अभियोजक अब उस पर पूरी तरह मुकद्दमा चलाने की दिशा में कदम उठाएंगे. ऐतिहासिक #Meeto अभियान के बाद उनके खिलाफ लगे आरोपों का मामला गर्मा गया था और इस पूरे विवाद के करीब आठ महीने बाद उनपर आरोप तय हो पाए हैं.
मैनहट्टन जिला अटॉर्नी साइरस वान्स ने कहा कि आरोप तय होने से प्रतिवादी अपने खिलाफ लगे आरोपों की जवाबदेही के और करीब पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि मुकद्दमे का मीडिया ट्रायल नहीं होगा और प्रत्यक्ष तौर पर अदालत में सुनवायी की जाएगी.द न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया कि मामले में यह आरोप शामिल किया जाएगा कि विंस्टीन ने 2004 में ऑडिशन के दौरान लूसिया इवांस को मौखिक सेक्स करने के लिए मजबूर किया था.