Barnala (punjab e news ) पंजाब की जेलों में नशे के मामले सामने आने के बाद जेल प्रसाशन सतर्क हुआ है। बरनाला जेल प्रसाशन ने कैदियों को नशे की आदत छुड़वाने और क्राइम से हट कर उन्हें अच्छे इंसान बनाने का नया आईडिया निकाला है।
अनपड़ और स्कूली पढ़ाई तक पड़े कैदियों को जेल प्रसाशन ने इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के सहयोग से कैदियों को उच्च शिक्षत करने की पहल की है ताकि कैदी पढ़ाई से जागरूक हो नशे और अपराध से बच कर अच्छे समाज कीसंरचना करने में हिस्सा डाल सके. IGNO यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर मैडम संतोष ने कहा कि एक पढ़ाई ही ऐसा साधन है जिससे अच्छा और बुरा पहचानने की सोच आती है। पढ़ाई के साथ ही वियक्ति सोचने का नज़रिया बदल सकता है। उन्हें कहा कि पढ़ाई के साथ ही जेलों को सुधार घर का मकसद पूरा किया जा सकता है। उन्हें कहा कि वह कैदियो के लिए BPP प्रोग्राम लेकर आये है जिससे कैदी 6 माह का कोर्स कर उच्च शिक्षा हासिल कर सकेगा।
जेल अधीक्षक गुरप्रीत सिंह ने बताया कि कैदियों को उच्च शिक्षा के साथ सुधरने का मौका मिलेगा और डिग्री पाकर वह जब जेल से आज़ाद होगा तो नौकरी पाकर वह परिवार के लिए कमाई भी करेगा। ऐसे में जेल कैदियो की जिंदगी बदलेगी और उन्हें पढ़ाई अच्छा इंसान बनाएगी। उन्हें कहा कि बरनाला जेल में 350 के लगभग कैदी है जिन्हें 100 से ज्यादा यूनिवर्सिटी से जेल में रहकर ही पढ़ाई करेंगे।