Jalandhar (punjab e news ) पाकिस्तान में हुए चुनाव के बाद मशहूर क्रिकटर इमरान खान के प्रधान मंत्री की उमीदें बन गई है | उनके प्रधान मंत्री के बनने की ख़ुशी जहाँ पाकिस्तान में है वहीँ भारत के राज्य पंजाब के जिला जालंधर में भी देखने को मिल रही है | दरअसल देश की आजादी के पहले इमरान खान का ननिहाल जालंधर में था और जालंधर के बस्तियात क्षेत्र में उनके दो तीन पुश्तैनी घर है | उसके ननिहाल के आस पास रहने वाले लोगों को उम्मीद है की इमरान खान के प्रधान मंत्री बनने के बाद दोनों देश के सबन्ध अच्छे होंगे |
यह पुराना घर जालंधर के बस्ती दानिशमंदा में पीली कोठी के नाम से मशहूर है | यह घर पाकिस्तान में प्रधान मंत्री बनने जा रहे इमरान खान का ननिहाल है | देश के बंटवारे से पहले इमरान खान जालंधर की इन्हीं गलियों में खेला करते थे | यहाँ उनके दो तीन घर है जहाँ उनके नाना- नानी व अन्य रिश्तेदार रहते थे | बता दे की इमरान खान के नाना नानी के पाकिस्तान जाने के बाद यहाँ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी का कालेज बना जो अब यहाँ से शिफ्ट हो चूका है और अब यह कोठी किसी एन आर आई ने खरीद ली है | इस् के इलावा पीली कोठी भी किसी एन आर आई ने खरीद ली है |
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कालेज में 45 साल नौकरी कर सेवामुक्त हो चुके फ़क़ीर चंद का कहना है की उनके बजुर्ग इमरान खान के यहाँ काम किया करते थे और आज से पंद्रह साल पहले इमरान खान खुद यहाँ होकर गये थे | येही नहीं चार साल पहले इमरान खान के 25 के करीब रिश्तेदार इन पुश्तेनी घरों को देखकर गये है |