Jalandhar (punjab e news ) जैसा की हमने कल ही अंदेशा जता दिया था खैहरा के पदमुक्त होते ही पार्टी में बवाल मच गया है। एच एस फुल्का के बाद पंजाब इकाई में सम्मानीय स्थान रखने वाले खरड़ से विधायक कँवर संधू ने पार्टी हाईकमान के फैसले से रुष्ट हो कर प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया है। टीम केजरीवाल की तरह संधू ने भी अपना फैसला ट्वीट के ज़रिये दिया है। उन्होंने लिखा है की हरपाल चीमा नई टीम बनाएंगे जिसकी सुविधा के चलते वह खुद ही प्रवक्ता का पद छोड़ रहे हैं।
आपको बता दें की पत्रकार से नेता बने कँवर संधू भी ऐसे शख्स रहे हैं जिन्होंने केजरीवाल एंड कंपनी के हर तानाशाही फरमान का विरोध किया था। सुच्चा सिंह छोटेपुर से लेकर गुरप्रीत घुग्गी के मामलों में उन्होंने अपने स्तर पर मध्यस्ता करने की कोशिश की थी। एच एस फुल्का के किनारा करने के बाद संधू पंजाब इकाई में बजुर्ग नेता की भूमिका निभा रहे थे। कँवर संधू के इस फैसले ने बगैर बोले बगावत का बिगुल फूंक दिया है।