California (punjabenews ) अमेरिका स्तिथ खालिस्तान समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते तथा लुधियाना से कांग्रेस के लोक सभा सांसद रवनीत बिट्टू को जान से मारने की धमकी दी है। गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा रैली के दौरान मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ साथ बिट्टू खिलाफ भी सख़्त शब्दावली बोली गई। 20 - 20 रेफरेंडम के बैनर तले हुए प्रदर्शन में भारी संख्या में स्थानीय पंजाबियों ने हिस्सा लिया। इनका कहना है की खालिस्तान बनाने को लेकर पंजाबियों की राय लेकर फैसला होना चाहिए।
उधर पंजाब में यह ख़बर फैलते ही सुरक्षा एजेंसिया सतर्क हो गयी है। सांसद बिट्टू ने इस बाबत डी जी पी पंजाब को शिकायत करने की बात की है। आपको बता दें की बिट्टू ने पिछले दिनों आतंकी विचारधारा वाले लोगों को पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश बंद करके कनाडा-अमरीका की धरती पर ही खालिस्तान बनाने की सलाह दी थी।जिसके बाद कट्टरपंथियों द्वारा सख्त प्रतिक्रिया दी गई है।