Jalandhar (punjab e news ) चोरी की बिजली से ए सी की ठंडी हवा लेने की चाहत ने एक युवक को कातिल बना दिया। घटना जालंधर के गोपाल नगर की है। । वहां पर एक व्यक्ति की उस के भतीजे ने महज इस लिए हत्या कर दी कयोंकि उस ने अपने भतीजे को बिजली चोरी करने से रोका था।
जानकारी के अनुसार गोपाल नगर निवासी सुरिंदर कुमार (67) ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उस का करीब 70 साल का बड़ा भाई जसपाल भी वहीं अपने भतीजे सन्नी के साथ रहता है। जसपाल के अनुसार कुछ दिन पहले वह घर में बैठा हुआ था तो उस के पोते ने बताया कि बड़े दादू को चोट लगी है। वह भाग कर वहा गए तो उस के भतीजे सन्नी की पत्नी ने बताया कि उस के पति सन्नी ने ही बर्जुग जसपाल के सर पर डंडा मार कर उसे लहू लुहान किया है। उस ने बताया कि सन्नी बिजली चोरी कर कुंडी कुनेकशन से एसी चलाता था। जब कि सन्नी के ताया जी उसे ऐसा करने से रोकते थे। जिस को ले कर विवाद हुआ था व सन्नी ने उपने ताया जी को घयाल कर दिया।
जसपाल को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया। फिर पीजीआई ले जाया गया। कुछ दिन पहले उन को वापिस घर लाया गया था। गुरुवार रात बजर्गु की मौत हो गई। थाना-2 के प्रभारी मनमोह सिंह ने बताया कि सन्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सन्नी फरार हो गया है उस की तलाश की जा रही है।