Jalandhar (Atul Sharma ) जालंधर में अवैध निर्माणों ख़िलाफ़ कार्रवाई करके सिवाय विधायक परगट सिंह के निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू के पक्ष कोई भी खड़ा नहीं हो रहा है। मंगलवार को जालंधर आए शिक्षा मंत्री तथा सिद्धू के अमृतसर शहर से विधायक ओ पी सोनी ने भी सिद्धू की कार्रवाई को ग़लत बता दिया।
यहाँ एक पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए मंत्री सोनी ने कहा की अगर सरकार वन टाईम सेटलमेंट स्किम ला रही है तो ऐसे में निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू को इतनी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए थी। सोनी ने कहा की सरकार लोगो से किया वायदा पूरा करेगी लेकिन नए सिरे से लोगो को अवैध निर्माण नहीं करने देगी।
शिक्षा मंत्री सोनी के इस ब्यान के बाद सिद्धू विरोधी खेमे में गिनती बढ़ती जा रही है। वही जालंधर वेस्ट से कांग्रेस के विधायक सुशील रिंकू ने फिर स्पष्ट किया है की वह अपने हलके की जनता के साथ खड़े हैं।