Ludhiana (punjabenews ) जालंधर वेस्ट से विधायक सुशील रिंकू के गर्म तेवरों के बाद स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिद्धू का भी ब्यान आ गया है। खन्ना में पत्रकारों द्वारा जब उन्हें जालंधर में विधायक रिंकू के एक्शन बारे पूछा गया तो उन्होंने रिंकू को अपना भाई बताया।
अपने निकटवर्ती विधायक परगट सिंह के साथ जालंधर में दबिश देने वाले मंत्री सिद्धू ने नरमी के साथ गर्मी बरतते हुए रिंकू को यह भी स्पष्ट कर दिया है की भाईबंदी एक तरफ है लेकिन वह अपने विभाग की कार्यवाही बंद नहीं करेंगे। अब दोनों पक्षों के ब्यान आने के बाद कांग्रेस में कलह बढ़ने के आसार हो गए हैं। दूसरी तरफ नार्थ से विधायक बावा हेनरी और सेंट्रल विधायक राजिंदर बेरी की चुप्पी बहुत कुछ दबाए बैठी है। इन सब के इतर निगम कमिश्नर बसंत गर्ग ने धरने में मौजूद विधायक रिंकू को फ़ोन करके कार्यवाही रोकने का आश्वासन दे दिया है।