Pakistan (punjab e news ) वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के स्पीड स्टार स्विंग के सुलतान कहे जाने वाले वसीम अकरम तथा यॉर्कर मन वक़ार यूनुस ने चुनावों में अपने पूर्व कप्तान इमरान खान का समर्थन किया है।
पड़ोसी देश पाकिस्तान बुधवार को अपना नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए वोटिंग कर रहा है। इस बार पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीई) ने चुनाव को और दिलचस्प बना दिया है। सर्वे के साथ-साथ भारी संख्या में लोग भी इमरान को प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं। ऐसे में इमरान के क्रिकेट के साथी भी उनके सपॉर्ट में आ गए हैं।
कई मौजूदा और पूर्व क्रिकेटर्स ने इमरान के सपॉर्ट में अपील की है। वहीं कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने किसी को सपॉर्ट न करते हुए सिर्फ वोट डालने की अपील की है। वोटिंग को लेकर वसीम अकरम, वकार युनुस, शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, उमर गुल, मोहम्मद हाफिज, उमर अकमल समेत कई ने ट्वीट किए हैं।
वसीम अकरम और वकार युनुस इमरान खान के साथ पाकिस्तान टीम के लिए क्रिकेट खेले हैं। ऐसे में दोनों उन्हें ही सपॉर्ट कर रहे हैं। वहीं शोएब अख्तर ने कुछ स्पष्ट तो नहीं बताया, लेकिन उनका झुकाव भी इमरान की ही तरफ लगा।
वसीम ने लिखा, 'कप्तान आपके नेतृत्व में हमने 1992 में वर्ल्ड कप जीता था। अब आपके नेतृत्व में ही हम दोबारा एक बेहतर लोकतांत्रिक देश बन सकते हैं।' वहीं वकार युनुस ने लिखा, 'कप्तान इमरान आपकी ईमानदारी पर कोई शक नहीं कर सकता और यही देश को चाहिए।'