Jalandhar (punjab e news ) जालंधर काउंटर इंटेलीजेंट की तरफ़ से एक गुप्त सूचना के आधार पर मोगा के गाँव दौलेवाल के एक बड़े नशा तस्कर के दो साथीयो को गिरफ़्तार किया है पुलिस ने इनके पास से 180 बोरी चुरा पोस्त बरामद की है । पुलिस के मुताबिक़ उक्त आरोपी राजस्थान से केलों के ट्रक के नीचे छुपा कर पंजाब में ला रहे थे । पुलिस द्वारा बरामद की गई सात क्विंटल दो सौ किलो के क़ीमत करोड़ों रूपए है ।मौक़े से मुख्य तस्कर फ़रार हो गये ।