Bangalore (punjab e news ) कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में वॉट्सऐप लगातार जानलेवा साबित हो रहा है। एक हफ्ते पहले ही राजस्थान से रोजगार की तलाश में आए युवक को भीड़ ने बच्चा चोर समझ पीट-पीटकर मार डाला था। इस बार भीड़ ने एक सेक्सटॉकर को जमकर पीटा।दअसल, अरुण नाम के इस शख्स ने एक टूर ऐंड ट्रैवल्स एजेंसी में काम करने के दौरान ऑफिस से वॉट्सऐप ग्रुप से महिला कर्मचारियों के नंबर ले लिए। अरुण तब पकड़ा गया, जब उससे परेशान एक महिला ने उसे सबक सिखाने की ठानी। वह अरुण के बुलाने पर अपनी चार सहकर्मियों के साथ पहुंची।
वह बस की तरफ बढ़ने लगी तभी अरुण ने उससे आकर कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती ने इनकार किया तो उसने कहा कि वह उसका अपहरण करके जबरदस्ती शादी कर लेगा। उसी वक्त कुछ और महिला कर्मचारी और पुरुष वहां पहुंचे और उसे पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया।
अरुण ने अप्रैल को फर्म में जॉइन किया था। उसे ऑफिस के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ा गया, जिसमें 200 लोग थे। एक महीने बाद अरुण ने नौकरी छोड़ दी। कुछ दिनों बाद ऑफिस की एक 26 साल की युवती को अंजान नंबर से वॉट्सऐप पर मेसेज आने लगे। मेसेज भेजने वाला उससे सेक्स चैट करना चाहता था। युवती ने उसे चेतावनी देते हुए उसका नंबर ब्लॉक कर दिया, लेकिन उसे फिर दूसरे नंबर से मेसेज आने लगे। दो दिनों बाद उसने अपनी सहकर्मी के मोबाइल पर वैसा ही मेसेज देखा जैसा उसे भेजा गया था। दोनों को ही नहीं पता था कि उन्हें कौन मेसेज भेज रहा है।
अरुण ने मेसेज के बाद पॉर्न विडियो और गंदे मेसेज भेजने शुरू किए। युवती ने बताया कि उसे वह व्यक्ति विडियोकॉल करता और शरीर नंगा करके दिखाता। इस दौरान वह अपना चेहरा ढक लेता और युवती पर मिलने के लिए दबाव बनाता।
इसी तरह का कॉल उसने ऑफिस की एक दूसरी युवती को किया। आधी रात में अरुण उसे विडियो कॉल करता। वॉइस मेसेज और टेक्स्ट मेसेज भेजता। कुछ दिनों बाद जब युवतियों को पता चला कि एक ही व्यक्ति है जो एक ही तरह की हरकतें दोनों के साथ कर रहा है। युवतियों ने इसी शिकायत कंपनी के मैनेजमेंट से की।
एक दिन कार में ऑफिस की पांच लड़कियां सफर कर रही थीं। उसने जब मेसेज भेजा तो पांचों युवतियों के पास एक ही मेसेज आया। उन लोगों को समझते देर नहीं लगी कि उनके ऑफिस का पूर्व कर्मचारी अरुण ही है जो उन लोगों को परेशान कर रहा है। पांचों युवतियों ने फैसला लिया कि वे अरुण को रंगेहाथों पकड़कर सबक सिखाएंगीं।
एक युवती ने अरुण को ऑफिस के पास मिलने के लिए बुलाया। वह बस की तरफ बढ़ने लगी तभी अरुण ने उससे आकर कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती ने इनकार किया तो उसने कहा कि वह उसका अपहरण करके जबरदस्ती शादी कर लेगा। इतने में पास में छिपी युवती की अन्य महिला कर्मचारी और कुछ पुरुष वहां पहुंच गए।
भीड़ ने अरुण को पीट-पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने अरुण के खिलाफ महिलाओं को परेशान करने के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।