America (punjab e news ) बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा आज कल अमेरिका में है। अपनी एक तस्वीर को लेकर प्रीति चर्चा में है। अमेरिका के आज़ादी दिवस पर वह बिकनी पहने घुमते हुए नज़र आई। दरअसल यह स्किन कलर की ड्रेस थी जिस पर गहरे रंगो में बिकनी बनाई गयी थी। प्रीति ने लिखा है की अमेरिका के आज़ादी दिवस को लेकर उनके अमेरिकी पति जीन ने उन्हें यह तोहफा दिया है। जिसे पहन कर वह बहुत खुश है। बता दें कि कुछ समय पहले प्रीति की प्रेगनेंसी काफी खबरे आईं थीं, लेकिन उन्होंने इन सभी खबरों को एक अफवाह बताया। प्रीति ने 2016 में लॉस एंजिल्स में जीन से गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी।