Maldives (punjab e news ) पंजाब के तेज तरार मंत्री नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू 23 वर्ष की हो गई है। राबिया ने अपना जन्मदिन अपनी माँ डा नवजोत कौर सिद्धू के साथ मालदीव में मनाया। जन्मदिन के खास मौके पर राबिया ने ड्रेस भी खास पहनी थी। वेलवेट लेग कट आउट ड्रेस पहने राबिया बेहद खूबसूरत दिख रही थी। अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट कर राबिया ने अपने जन्मदिन की ख़ुशी सांझी की है। अपनी माँ नवजोत कौर के साथ खींची गयी तस्वीर में राबिया वेलवेट लेग कट आउट ड्रेस पहने हुए हैं। राबिया ने लिखा है की आज उसका जन्मदिन है। वो जो चाहे पहनेगी। कोई क्या कहता है उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।