Jalandhar (punjab e news ) इसमें कोई दो राय नहीं होनी चाहिए की बड़े सालों की कड़ी मशक्कत के बाद आज आखिरकार पप्पू पास हो गया। कांग्रेस ने चाहे मोदी सरकार को गिराने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाया था लेकिन वह प्रस्ताव पार्टी प्रधान राहुल गाँधी के भाषण के बाद पार्टी व् देश में बैठे समूचे वर्करों को एक विश्वास दे गया। राहुल गाँधी खुद अपने भाषण के बाद गदगद दिखे। टीवी चैनेलो पर उनके आँख मारने की फुटेज लगातार दिखाई जा रही है। राहुल का खुद को पप्पू कहना और मोदी पर इलज़ाम लगाना उनकी राजनितिक परिपक्विता को दर्शा गया।
भाजपा के साथ प्रधान मंत्री नरिंदर मोदी खुद राहुल गाँधी को देख कर हैरान हो गए जब राहुल अपना भाषण खत्म करने के बाद प्रधान मंत्री पहुँच गए। कांग्रेस प्रधान राहुल गाँधी ने प्रधान मंत्री मोदी को खड़े होने के लिए आग्रह किया। मोदी को जब समझ नहीं आई तो राहुल बैठे हुए ही उनसे गले मिल गए। पूरी लोक सभा के साथ मोदी भी हक्के बक्के रह गए। इसके बाद जब राहुल जाने लगे तो प्रधान मंत्री आवाज़ दे कर उन्हें बुला लिया।
राहुल के इस अंदाज़ से कांग्रेस पार्टी गदगद हो उठी है। खुद सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने दबी ज़ुबान में राहुल के भाषण तथा उनके अंदाज़ की प्रशंसा की है। राहुल की झप्पी ,राहुल का गले मिलना या उनका मोदी के गले पड़ना बहुत कुछ बयां कर गया है। खैर इससे यह तो साबित हो ही गया है की मोदी व् भाजपा को 2019 में कड़ी टक्कर मिलेगी और मीडिया को खूब खबरें।