Jalandhar (punjab e news ) केरला की एक नन दवारा बिशप मुलाकल पर शोषण के आरोप लगाए जाने के मामले में जांच के लिए केरला पुलिस की टीम आज एक डीएसपी के अगुवाई में जालन्धर पंहुची है। पुलिस पार्टी केरला से आज विश्प हाऊस पंहुची व बिशप मुलाकल से पूछताछ करेगी। वहीं विश्प ने उन पर लगाए गए आरोपों को झूठ बताया है। बिशप के मुताबिक उक्त महिला ढंग से काम नहीं कर रही थी। अपने खिलाफ आ रही शिकायतों के बाद कार्रवाई से बचने के लिए उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं।