shri khadur sahib (punjab e news ) श्री खडूर साहिब से अकाली दल के पूर्व विधायक रविंदर ब्रह्मपुरा ने पंजाब के मुख्या मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह तथा मौजूदा हल्का विधायक रमनजीत सिंह सिक्की को सिक्ख पंथ से निष्कासित करने की मांग की है। उनका कहना है की कैप्टन ने पवित्र गुटका साहिब की कसम खा कर पंजाब में नशा ख़तम करने की बात की थी जबकि यह गुटका साहिब विधायक सिक्की द्वारा उन्हें सौंपा गया था। ब्रह्मपुरा के मुताबिक दोनों नेताओं ने कसम पूरी न करके पवित्र गुटका साहिब का निरादर किया है।
वरिष्ठ अकाली नेता रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा के पुत्र रविंदर ब्रह्मपुरा ने कहा की पूरा प्रदेश नशे की जकड में आ चूका है और पंजाब के मुख्यमंत्री सत्ता सुख भोगने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा की पवित्र गुटका साहिब की बेअदबी करके भी कैप्टन चुप है। उन्होंने श्री अकाल तख़्त साहिब से इन दोनों नेताओं को तालाब करने की अपील की है।