Sonipat (punjab e news ) हरियाणा के सोनीपत में एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक महिला व मासूम की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सोनीपत के नेशनल हाईवे-1 पर स्थित पार्कर मॉल के पास पंजाब रोडवेज की एक बस ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार महिला व उसका एक साल का बच्चा बस के नीचे आ गया, जिससे दोनों की ही मौत हो गई। वहीं, बाइक चालक बुरी तरह घायल हो गया है। फिलहाल, सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।