Punjab E News: Film director रोहित शट्टी इस वक्त चर्चा में हैं। उसकी वजह यह है की cast अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, अजय देवगन और कटरीना कैफ को लेकर दिया गया। उनका बयान रोहित ने एक इंटरव्यू में कटरीना कैफ पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि एक frame में उन्हें कोई भी नहीं देखेगा क्योंकि एक सीन में तीन लड़के हैं और ब्लास्ट हो रहा है। Film director रोहित उस सीन की बात कर रहे थे जिसमें अक्षय, रणवीर, अजय और कटरीना चलते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे ब्लास्ट हो रहा है। रोहित के इस बयान के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। जिसके बाद कटरीना को खुद सफाई देने सामने आना पड़ा था और मामला वहीं खत्म हो गया था। खबर की मानें तो रोहित ने कटरीना कैफ को Instagram से अनफॉलो कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इस पूरी कॉन्ट्रोवर्सी के बाद रोहित ने कटरीना को Insta से Unfollow कर दिया है। हालांकि कटरीना अभी भी Film director रोहित को Follow कर रही हैं।