Jalandhar (punjab e news ) पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ मुहीम चलाई गई है और इसके अंतर्गत कई प्रोग्राम चलाये गए है , जिनमे डेपो प्रोग्राम के अधीन सूबे में आम जनता को जागरुक करने के लिए कई तरह के प्रोग्राम चलाये गए है , इसी प्रोग्राम के अधीन जालंधर के प्रशासन द्वारा 4 अगस्त को सुबह 6 बजे आम जनता और स्कूलों, कॉलेज के बच्चों के लिए 5 किलोमीटर की रेस का आयोजन किया जा रहा है. जिसे रन अगैस्ट ड्रग्स का नाम दिया गया है. जालंधर के डिप्टी कमिशनर वरिंदर शर्मा के अनुसार इस तरह की मुहिम से नशे के खिलाफ सामाजिक चेतना और जागरुकता को बढ़ाने का काम किया जा रहा है और इसे सामाजिक लहर बनाने की कोशिश की जा रही है.