Rupnagar (punjab e news ) रूप नगर से बड़ी खबर है। यहाँ पड़ते भाखड़ा पुल से क्लिंकर से भरा एक ट्रक भाखड़ा में गिर गया। घटना देर रात की बताई जा रही है। कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। ड्राइवर की पहचान 27 वर्षीय शाम लाल के तौर पर हुई है। वह भी अभी तक लापता है। प्रशासन के अधिकारी पहुँच गए हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार अपना काम कर रही हैं।