Gurdaspur (punjab e news ) वीडियो में एक महिला के साथ अकाली नेता सुच्चा सिंह लंगाह के होने की चर्चा के बाद पुलिस की गिरफ्त में आए नेता जी अब पीड़िता के ब्यान पलटने के बाद सुच्चे साबित हो गए हैं। ;हालाँकि इसकी स्क्रिप्ट काफी देर पहले लिखी जा चुकी थी। दोनों पक्षों की आउट ऑफ़ कोर्ट सेटलमेंट हो जाने के बाद आज दुष्कर्म के आरोप में फंसे पंजाब के पूर्व अकाली मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह को गुरदासपुर की अदालत ने बरी कर दिया है। बताया जा रहा कि सुच्चा सिंह लंगाह को अडिशनल सैशन जज प्रेम कुमार ने यह फैसला सुनाया है।
गौरतलब है कि विजीलैंस विभाग पठानकोट में गांव सोहल निवासी तैनात महिला ने पुलिस को शिकायत दी थी कि सुच्चा सिंह लंगाह साल 2009 से उसकी मर्जी के विरुद्ध उसके साथ बलात्कार करता आ रहा था। इस शिकायत के आधार पर सुच्चा सिंह लंगाह के खिलाफ गुरदासपुर सिटी पुलिस थाने में 28 सितम्ंबर 2017 एक मामला दर्ज किया गया था।