Jalandhar (Atul Sharma ) अपनी पार्टी के पुराने साथी सरबजीत मक्कड़ का हाल जानने आए सुखबीर जाते जाते कांग्रेस के ज़ख्मों पर नमक छिड़क गए। अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग द्वारा चेयरमैनी को लेकर पार्टी से नाराज़गी जताए जाने पर सुखबीर ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को खूब आड़े हाथों लिया। सुखबीर ने कहा की अब कांग्रेस में टकसाली नेताओं की कोई पूछ पड़ताल नहीं हो रही जबकि नए नए आए नवजोत सिद्धू तथा मनप्रीत बादल गफ्फे लूट रहे हैं। अकाली प्रधान सुखबीर बादल ने कहा की कैप्टन अमरिंदर सिंह बतौर मुख्या मंत्री फेल साबित हो रहे है फिर चाहे मुद्दा सरकार चलाने का हो या फिर पार्टी में स्थिरता बनाने का।
अकाली विधायक बिक्रम मजीठिया ने भी कांग्रेस सरकार की आलोचना करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने कहा की यह समय धान की बिजाई के लिए उत्तम समय है। सरकार को किसानो की मांग मान लेनी चाहिए थी। मजीठिया ने कहा की देरी करने पर धान में नमी आ जाएगी जिससे किसान को फसल बेचने में दिक्कत आएगी।