Mumbai (punjab e news )करणजीत कौर उर्फ सनी लियोनी आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। सनी ने पहले अडल्ट फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और फिर बॉलिवुड का रुख किया। भारत में वह गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सिलेब्रिटी भी बनीं तो कई बार उनके शोज विवादों में भी घिरे।
अब सनी लियोनी अपनी ही बायॉपिक के साथ आने वाली हैं। यह एक वेब सीरीज है जिसका नाम 'करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' है और इसमें सनी खुद अपना किरदार निभा रही हैं। अब इसका टीजर भी सामने आ गया है। लगभग 40 सेकंड के इस विडियो में सनी लियोनी के दो बिल्कुल अलग पहलू दिखाई दे रहे हैं।
इस वेबसीरीज की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी। सनी लियोनी भी समय-समय पर इसके सेट से अपनी तस्वीरें कर रही थीं।अब उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इस टीजर के साथ कैप्शन में सनी ने लिखा है, 'मेरी जिंदगी जल्द ही एक खुली किताब होगी।'