Jalandhar (Jatinder Sharma ) पिछले कुछ दिनों से प्रशासन की क़ानूनी कार्रवाई से जूझ रहे ट्रेवल एजेंटो ने शुक्रवार को जिलाधीश वरिंदर शर्मा से मुलाकात की। Acos से सुकान्त नैन त्रिवेदी, NICE से कमल नारंग,सुखमीन सिंह, संदीप मक्कड़ तथा रजनीश कुमार ने जिलाधीश से मिल कर पेश आ रही मुश्किलों से उन्हें अवगत करवाया।
दरअसल प्रशासन द्वारा कुछ एजेंटो पर क़ानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल की हवा तक खिला दी थी। अब इनका कहना है की उनकी लाइसेंस फाइलें अभी तक क्लियर नहीं हुईं हैं। वहीँ प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर दुकाने बंद रखने को कहा है। उनका तर्क है की जब तक आप क़ानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं कर लेते तब तक आप बतौर एजेंट काम नहीं कर सकते। अब दूसरी दिक्कत यह है की जिन पर केस दर्ज हुए है उनकी फाईल अब आसानी से पास नहीं होने वाली क्यूंकि उनके प्रोफ़ाइल में पुलिस केस शामिल हो गया है। नया लाइसेंस भी वह अप्लाई नहीं कर सकते।
ट्रेवल एजेंटो का कहना है की प्रशासन की इस कारवाई का सीधा असर एजुकेशन वीज़ा वाले छात्रों को हो रहा है। सितम्बर माह में विदेशों में क्लासें शुरू होने वाली है। जबकि उनके दस्तावेज हमारे दफ्तरों में पड़े है। सरकारी आदेशों के चलते काम ठप्प पड़े है। विद्यार्थी अब उनसे दस्तावेज तथा पैसा वापिस मांग रहे है जबकि दोनों काम मुश्किल हैं। ट्रेवल एजेंटो ने जिला प्रशासन से राहत की मांग की है।