पंजाब

शताब्दी का बुरा हाल, यात्रियों पर गिरा दरवाजे का पैनल!

New Delhi: नई दिल्ली अमृतसर शताब्दी एक्सप्रेस में खराब स्थिति को दर्शाते हुए आज कोच के दरवाज़े का पैनल तीन यात्रियों के ऊपर गिर गया जब एक महिला यात्री ने अमृतसर की यात्रा के दौरान ट्रेन का दरवाज़ा खोला।

      नई दिल्ली स्टेशन से अमृतसर की ओर ट्रेन शनिवार को रवाना होने के बाद कोच नंबर सी 13 में सीट नंबर 21 पर बैठी एक महिला यात्री ने दरवाजा खोला था। जैसे ही महिला यात्री ने दरवाजा खोला, उस पर लगा स्टील और अन्य भारी सामान वाला पैनल उसके और सीट नंबर 2 और 3 पर बैठे यात्रियों पर गिर गया। हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं लेकिन यह घटना भारतीय रेल की चिंताजनक स्थिति को दर्शाती है। इस बीच रेलवे अधिकारियों ने हमेशा की तरह अपनी नाकामी छुपाने की कवायद शुरू कर दी।