फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में चली गोलियां एक की मौत दो घायल
जालंधर न्यूज : फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के लॉ गेट के पास खड़े युवक पर करीब 30 हथियारबंद बदमाशों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। बदमाशों के हाथों में धारदार हथियार और तमंचे थे। उन्होंने वहां गोलियां भी चलाईं। इस हमले में एक युवक की मौत हो गई, जिसकी पहचान हरप्रीत सिंह निवासी सिंहपुर के रूप में हुई है, जबकि 2 युवक घायल हो गए।
हमले में घायल हुए और फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती अर्जुन सिंहराणा ने कहा कि वह, उनका भाई हरप्रीत और दोस्त सौरभ अपने दोस्त मणि को छोड़ने के लिए दूसरे पीजी में जा रहे थे। वे लॉ गेट के पास खड़े थे इसी दौरान करीब 25 से 30 युवक बाइक पर आए और उन पर हमला कर दिया।