मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पटियाला में तिरंगा फहराया कर आज़ादी दिवस की दी मुबारकबाद
पटियाला न्यूज़ : 15 अगस्त के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में मुख्य मंत्री भगवंत मान ने तिरंगा फहराया और देश वासियों को आज़ादी दिवस की मुबारकबाद दी उन्होंने इससे पहले ट्वीट करके कहा था कि आज़ादी पूरे देश के लिए बहुत मायने रखती है…लेकिन पंजाब की धरती पर जन्म लेने वालों के लिए आजादी का पैमाना अलग होता है…पंजाब ने सबसे पहले आजादी दिलाने में बहुत बड़ा योगदान दिया और उसके बाद हम आजादी बरकरार रखने के लिए हर दिन अपना योगदान दे रहे हैं..
चाहे किसान हो.. चाहे जवान हो.. आज आजादी की 76वीं वर्षगांठ के अवसर पर मैं आजादी के वीरों, वीरांगनाओं और वीरांगनाओं को नमन करता हूं. देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देता हूं… हंसता-खेलता रहता है मेरा महान भारत .. इन्कलाब जिंदाबाद!!