भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी
नई दिल्ली: राजौरी गार्डन से पूर्व विधायक और बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को पार्टी हाईकमान ने पार्टी का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी को अपना राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया है।
इसके साथ ही उन्हें प्रवक्ता की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. इन नियुक्तियों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार (29 अगस्त) को मंजूरी दे दी।