पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे भरत इंदर चहल
पंजाब के पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रहे भरत इंदर चहल से पंजाब विजिलेंस आज पूछताछ की तैयारी मे है। विजिलेंस की जांच टीम ने चहल को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। चहल से आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ की जानी है।इससे पहले पंजाब विजिलेंस चहल के घर और पैलेस के बाहर नोटिस भी चस्पा कर चुकी है। लेकिन चहल पूछताछ में शामिल होने विजिलेंस दफ्तर पहुंचेंगे या नहीं, फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है।
गौरतलब है कि इससे पहले भरत इंदर चहल को विजिलेंस ने समन भेजकर 15 मार्च को भी तलब किया था। विजिलेंस द्वारा उनके तवक्कली मोड़ स्थित घर जाकर सिक्योरिटी गार्ड्स को समन सौंपे थे। सिक्योरिटी गार्ड्स ने विजिलेंस टीम से भरत इंदर चहल के घर आने पर उन्हें समन सौंप दिए जाने की बात कही गई थी।चहल को 15 मार्च को पटियाला रेंज के विजिलेंस SSP जगतप्रीत सिंह के ऑफिस में हाजिर होने को कहा गया था। गौरतलब है कि बीते महीने चहल की पटियाला के तवक्कली मोड़ स्थित कोठी, सरहिंद रोड स्थित उनके पैलेस व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स की जांच टीम ने पैमाइश भी की थी।