अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब सरकार की एक्साइज नीति पर उठाए सवाल
चंडीगढ़/ब्यूरो न्यूज़: पंजाब में एक्साइज पॉलिसी पर होनी शुरू हो गई है । श्रोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब की एक्साइज पॉलिसी पर सवाल उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। हरसिमरत कौर बादल ने गृह मंत्री से पंजाब एक्साइज पॉलिसी की जांच सीबीआई और ईडी से कराने की मांग की है।
हरसिमरत बादल ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखते हुए कहा कि 3 अगस्त 2023 को लोकसभा में चर्चा के दौरान उन्होंने पंजाब एक्साइज पॉलिसी पर सवाल उठाए थे। इसमें दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति और पंजाब उत्पाद शुल्क नीति के बीच समानता पर प्रकाश डाला गया। गौरतलब है कि दिल्ली एक्साइज पॉलिसी की जांच पहले से ही सीबीआई और ईडी कर रही है। इसमें कई गिरफ्तारियां भी हो चुकी हैं।
वहीं आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने अकाली सरकार के 10 साल के कार्यकाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अकाली दल सरकार के दौरान पंजाब के खजाने से हजारों करोड़ रुपये का गबन किया गया है और इसकी जांच होनी चाहिए।