पंजाब सरकार ने पंचायतों के लिए किया बड़ा ऐलान
पटियाला: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पंचायतों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने घोषणा की कि सर्वसम्मति से पंचायत चुनने वाले गांवों को पंजाब सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने देखा है कि पंचायत चुनाव के दौरान बहुत झगड़े होते हैं और एक पार्टी सरपंची हासिल करने के लिए दूसरी पार्टी को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ती लेकिन अब अगर पंचायत सर्वसम्मति से चुनी जाएगी तो उन गांवों को 5 लाख का अनुदान दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि अगर कोई यह सोचता है कि 30-40 लाख रुपए लगाकर वह सरपंच बन जाएगा और फिर सरकार से मिलने वाली ग्रांट खा जाएगा तो ऐसे लोग यह अंधविश्वास अपने दिल से निकाल दें, क्योंकि ग्रांट का पैसा मेरे हाथ से आएगा। जाइए और इसे गांव के विकास के लिए ही खर्च किया जाएगा और हम इसमें कोई घोटाला नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि बहुत पहले ऐसा होता था कि जब ग्रांट आती थी तो गांव की गलियां और नालियां बाद में बननी शुरू होती थीं, लेकिन पहले सरपंच का घर बनता था, लेकिन अब समय काफी बदल गया है।