Punjab E News:भारत,अमेरिका और चीन समेत 12 देशों ने संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ के प्रतिनिधियों के साथ यह फैसला किया है, कि वे अफगानिस्तान में किसी भी ऐसी सरकार को मान्यता नहीं देंगे जो बंदूक की नोक पर नियंत्रण हासिल करना चाहती है। वहीं युद्धग्रस्त देश में तालिबान की ओर से हो रहे लगातार हमले के बीच अमेरिकी विदेश विभाग ने यह बात कही है।
दूसरी ओर भारत,संयुक्त राज्य अमेरिका,कतर,संयुक्त राष्ट्र,चीन, उज्बेकिस्तान,पाकिस्तान,ब्रिटेन,यूरोपीय संघ,जर्मनी,नॉर्वे, ताजिकिस्तान,तुर्की और तुर्कमेनिस्तान के प्रतिनिधि एक क्षेत्रीय सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें अफगानिस्तान में तेजी से खराब होती सुरक्षा स्थिति को नियंत्रित करने के तरीकों पर चर्चा की गई। वहीं इस सम्मेलन की मेजबानी कतर ने की थी।