Punjab E News (Nisha Panjalia):भाजपा को एक बार फिर से बड़ा झटका लगा है। हालात यह है कि कांग्रेस की तरह BJP में कलह का दौर जारी है। ऐसे में खबर मिली हैं कि पश्चिम बंगाल में पार्टी मतभेदों को दूर करने का जिम्मा खुद गृह मंत्री अमित शाह ने संभाला है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 मई को पश्चिम बंगाल के दौरे पर जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता के निकटवर्ती उत्तर 24 परगना जिले में बारासात संगठनात्मक समिति के 15 पदाधिकारियों ने एक बार में इस्तीफा दे दिया। वहीं पार्टी नेताओं के बीच असंतोष ऐसे समय में सामने आया है जब भाजपा आलाकमान ने एक आदेश जारी कर राज्य इकाई को पार्टी के आंतरिक विवाद को खत्म करने और शाह की 4 मई से शुरू होने वाली यात्रा से पहले एकजुट छवि बनाने का निर्देश दिया।