Punjab E News (Rajkumar Bhalla):अमृतसर जिले की पुलिस ने आज सफलता हासिल कर बड़ी संख्या में हथियारों समेत 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए लोगों के पास से पुलिस ने 7 राईफलें और 7 पिस्तौलें बरामद की हैं, जिनको पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इस मामले की कार्यवाही करनी शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए 16 लोगों में से 4 गैंगस्टर हैं, जो जमानत पर जेल में से बाहर आए हुए हैं। पुलिस के मुताबिक उक्त सभी लोग एक ढाबे पर बैठे थे, जो एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की अलगाव में थे। वहीं इस वारदात से पहले ही पुलिस ने उक्त मुलजिमों को हथियारों समेत काबू कर लिया।
बता दें की मुलजिमों की पहचान बलविन्दर सिंह उर्फ डोनी पुत्र हरबंस सिंह, प्रभजोत सिंह पुत्र अमरीक सिंह, जरमनजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह, गर्दी सिंह पुत्र सर्बजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह पुत्र सोहण सिंह, नवदीप सिंह उर्फ नव पड्डा पुत्र इकबाल सिंह, रुपिन्दर सिंह पुत्र गुरमेल सिंह, मनजिन्दर सिंह पुत्र हरजीत सिंह, रणजीत सिंह पुत्र बलकार सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, मनप्रीत सिंह पुत्र रणजीत सिंह, गरप्रीत सिंह पुत्र समराज सिंह, रवीन्द्र सिंह पुत्र जसवंत सिंह,गुरप्रीत सिंह पुत्र मेजर सिंह के तौर पर हुई है।