Punjab E News:देश में एक बार फिर कोरोना महामारी का प्रकोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं काबुल से भारत लाए गए 78 नागरिकों में से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। बता दें कि इनमें वो 3 सिख भी शामिल हैं,जो बीते मंगलवार को अफगानिस्तान के गुरुद्वारों से श्री गुरु ग्रंथ साहिब लेकर आए थे। वहीं केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी इन लोगों के संपर्क में आए थे। फिलहाल सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।